राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मंगलवार को प्रखंड श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने अपनी टीम के साथ बनियापुर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर चेतन छपरा के निकट से एक एक बच्चा को मुक्त कराया। बच्चा से गैरेज पर काम काराया जा रहा था। मुक्त बच्चा को अस्पताल ले जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। फिलवक्त मुक्त कराए गए बच्चा को चाइल्ड केयर सेंटर में रखा जाएगा। अभियान के दौरान होटलो, मॉल, चाय की दुकान, गैरेज आदि को चिह्नित कर छापेमारी की गई। टीम में रिविलगंज प्रखण्ड के श्रम प्रवर्तन अधिकारी व बनियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भी शामिल थे। जानकारी हो कि तीन दिनों पूर्व ही बनियापुर में बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा