राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मंगलवार को प्रखंड श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने अपनी टीम के साथ बनियापुर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर चेतन छपरा के निकट से एक एक बच्चा को मुक्त कराया। बच्चा से गैरेज पर काम काराया जा रहा था। मुक्त बच्चा को अस्पताल ले जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। फिलवक्त मुक्त कराए गए बच्चा को चाइल्ड केयर सेंटर में रखा जाएगा। अभियान के दौरान होटलो, मॉल, चाय की दुकान, गैरेज आदि को चिह्नित कर छापेमारी की गई। टीम में रिविलगंज प्रखण्ड के श्रम प्रवर्तन अधिकारी व बनियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भी शामिल थे। जानकारी हो कि तीन दिनों पूर्व ही बनियापुर में बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम