राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में जहरीली शराब से मृत हुए लोगों की जांच पड़ताल को लेकर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल पटना की बिहार टीम मंगलवार को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मशरक थाना परिसर पहुंची। टीम पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी सहित 9 सदस्यी टीम मुख्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया । इस संदर्भ में जांच टीम के पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा स्टॉक रूम से लेकर ओपीडी, जांच कक्ष को मुख्य रूप से जांच पड़ताल किया गया। जहरीली शराब के कारण इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का विस्तृत जानकारी लिया गया, कितने मरीज को स्वास्थ्य केंद्र सदर रेफर किया गया उसका जांच पड़ताल किया गया। जांच टीम के द्वारा मुख्य बिंदु जहरीली शराब बिहार में पहुंचा तो कैसे पहुंचा जबकि इसको लेकर जिला के हर बॉर्डर को सील किया गया, और यह भी कहा गया कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद प्रशासनिक चुप कैसे हुई, अगर बिहार में लोग शराब नहीं पीते तो बीमार नहीं होते, स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ प्रभारी से बात कर स्वास्थ विभाग संबंधित स्वास्थ सामग्री की जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया कि इस कांड में प्राप्त जानकारी का ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय एवं सारण जिलाधिकारी को सौंपा जा चुका है। जांच संबंधीत बातों को लेकर स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर गोपाल कृष्ण ने बताया कि जांच टीम के द्वारा जिस जिस बात की जानकारी दी गई, उन सभी बातों की जानकारी दे दी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा