राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बच्ची सहित तीन लोग घायल| स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दो घायलों को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया| जबकि एक डेढ़ वर्षीय बच्ची अनू कुमारी की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया| मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के दिऊलिया जनता बाजार शिव मंदिर के समीप दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई| इस हादसे में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में थाना क्षेत्र के दिऊलिया गांव निवासी अरुण कुमार भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सोहन मंडल व डेढ़ वर्षीय अनु कुमारी बताई जा रही है|
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल, एक रेफर
तीन दुर्घटनाओं में चार लोग घायल, दो रेफर