राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। कटेया थाना क्षेत्र के मगहिया पंचायत में बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेदन के बावजूद बिजली जलाने के आरोप में सहायक विद्युत अभियंता ने 8 लोगों के विरुद्ध जुर्माने की राशि वसूली के लिए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कुचायकोट दिलीप कुमार ने थाना क्षेत्र के मगहिया पंचायत अंतर्गत निरपत छापर निवासी फौजदार शुक्ल के विरुद्ध 16511 रुपए, जयप्रकाश शुक्ल के विरुद्ध 24141 रुपए,उषा कुंवर के विरुद्ध 36226 रुपए, अतुल शर्मा के विरुद्ध 18866 रुपए, अनिल कुमार तिवारी के विरूद्ध 22888 रुपए, राधिका देवी के विरुद्ध 19388 रुपए, अमृतेश तिवारी के विरुद्ध 11438 रुपए एवं कमलावती देवी के विरुद्ध 24573 रुपए जुर्माने की राशि के वसूली के लिए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
More Stories
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका