आज का पंचांग
पौष शुक्लपक्ष तिथि दशमी, संध्या 07:11 उपरांत एकादशी, नक्षत्र अश्वनी, सुबह 12:48 उपरांत भरणी, चन्द्र राशि मेष, विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:36 सुबह, सूर्यास्त 05:10 संध्या, चंद्रोदय 01:01 दोपहर, चंद्रास्त 02:25 रात्रि 02 जनवरी 2023 तक, लगन वृश्चिक 05:28 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 06:36 सुबह 07:55 सुबह, चर 07:55 सुबह 09:14 सुबह, लाभ 09:14 सुबह 10:34 सुबह,अमृत10:34 सुबह 11:53 सुबह, काल 11:53 सुबह 01:12 दोपहर, शुभ 01:12 दोपहर 02:32 दोपहररोग 02:32 दोपहर 03:51 शाम उद्देग 03:51 शाम 05:10 शाम, राहुकाल, दोपहर 03:51 से 05:10 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:32 से 12:14 दोपहर, दिशाशूल पच्छिम
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. नए मित्र बनेंगे. अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. कार्यों में गति आएगी.यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आज के दिन आपकी अपने उच्च अधिकारीयों या राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के साथ बहस हो सकती हैं जो आपके करियर के लिए सही नही रहेगी.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी.बिगड़े काम बनेंगे. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी.आय में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का अपने काम के प्रति समर्पण और बढ़ेगा तथा समाज के प्रति उनमें दया का भाव जागृत होगा. उनका पूरा ध्यान दूसरों की भलाई करने में बीतेगा.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है. स्कूल में पढ़ रहे छात्र आज के दिन अपनी कला को निखारने में ध्यान लगायेंगे जैसे कि कुछ नृत्य में रुचि लेंगे तो कुछ चित्रकारी में. आगे चलकर यह उनके काम भी आएगा.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है.बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है.उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र किसी के बहकावे में ना आयें व किसी के ऊपर जल्दी भरोसा भी ना करे.आज के दिन आपको कई बहकाने वाले ऑफर आ सकते हैं जो आगे चलकर बुरे परिणाम देंगे.इसलिये स्वयं को सचेत रखे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है.भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे.आज के दिन आपका ज्यादातर समय अपने परिवारवालों के साथ ही व्यतीत होगा.आप सभी एक-दूसरे से अपने सुख-दुःख साँझा करेंगे जिससे आपसी रिश्तों में मजबूती आएगी.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- केसरी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रुओं का पराभव होगा.राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. अविवाहित लोगों का मन आज के दिन कई लोगों की ओर आकर्षित होगा और शायद वे किसी को अपना दिल भी दे बैठे. ऐसे में किसी भी चीज़ की जल्दबाजी न करें व मन को शांत रखे.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें.दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें.प्राइवेट नौकरी कर रहे लोग अपने काम से संतुष्ट दिखाई देंगे तथा वे अपने अंदर एक नयी स्फूर्ति पाएंगे जो उन्हें काम करने की प्रेरणा देगी.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है.सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे.यदि आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो वह आज के दिन अपने परिवार के साथ अवश्य साँझा करें जिससे उसका समाधान निकलेगा. घर में कोई धार्मिक आयोजन होने की भी संभावना हैं.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे.व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी.सरकारी अधिकारियों की आज के दिन अपने सहकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक होने की संभावना हैं जिससे उन्हें बचना चाहिए.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे.यदि आप व्यापार करते हैं तो आज के दिन आपको धन संबंधी बड़ा लाभ मिल सकता हैं जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बदल सकती हैं. घर पर रिश्तेदारों का भी आना-जाना लगा रहेगा.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा.जिनका विवाह हो चुका हैं वे किसी ओर के प्रति आकर्षित हो सकते हैं जिससे रिश्तों में खटास उत्पन्न हो सकती है.इसलिये स्वयं पर नियंत्रण रखे व किसी भी प्रकार की अनहोनी से दूर रहें.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरून
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी.व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी.बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी.मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे व नए-नए विचारों का आपके अंदर समावेश होगा. चारो ओर सकारात्मकता का माहौल छाया रहेगा तथा आप भी वैसा ही सोचेंगे.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन