आज का पंचांग
पौष शुक्लपक्ष तिथि नवमी, संध्या 06:33 उपरांत दशमी, नक्षत्र रेवती, सुबह 11:47 उपरांत अश्वनी, चन्द्र राशि मीन, विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:35 सुबह, सूर्यास्त 05:10 संध्या, चंद्रोदय 12:28 सुबह, चंद्रास्त 12:32 रात्रि 01 जनवरी 2023 तक, लगन वृश्चिक 05:33 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, काल 06:35 सुबह 07:55 सुबह, शुभ 07:55 सुबह 09:14 सुबह,रोग 09:14 सुबह10:33 सुबह, उद्देग10:33 सुबह 11:52 सुबह, चर11:52 सुबह 01:11 दोपहर लाभ 01:12 दोपहर 02:31 दोपहर, अमृत 02:31 दोपहर 03:50 शाम, काल 03:50 शाम 05:10 शाम, राहुकाल, सुबह 09 :14 से 10:33 सुबह, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:31 से 12:14 दोपहर, दिशाशूल पूर्व
यात्रा मनोरंजक रहेगी. कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी.विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी से संबंध मधुर बनेगा तथा किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी संबंध और मजबूत होगा.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी.उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा. व्यापार लाभदायक रहेगा.यदि आपके विवाह के लिए रिश्ता देखा जा रहा हैं तो आज भी कुछ रिश्ते आएंगे लेकिन आप उनसे प्रसन्न नही दिखाई देंगे. ऐसे में मन में कुछ गलत विचार आ सकते हैं.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नौकरी कर रहे लोगों को अपने काम में समस्या का सामना करना पड़ेगा तथा किसी सहकर्मी के साथ आपका झगड़ा भी हो सकता है. ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे अन्यथा यह आपके लिए ही हानिकारक सिद्ध होगा.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा. मेहनत का फल मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लेन-देन में सावधानी रखें. राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने लिए नए अवसर मिल सकते हैं. व्यापार में आपके नए समझौते होंगे .
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा. पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है. स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का मन पढ़ाई में कम तथा खेलकूद में ज्यादा व्यतीत होगा. इंजीनियरिंग व कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे छात्र सफल होंगे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरूम
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे. किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. माता-पिता का भरपूर साथ आपको मिलेगा तथा उनके द्वारा आपके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास भी किया जाएगा.यदि आपने अपना पैसा भूमि संबंधी क्षेत्रों में निवेश कर रखा है तो आज उसमे लाभ मिलने के संकेत है.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार लाभदायक रहेगा. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता में वृद्धि होगी.यदि आपके विवाह को ज्यादा समय नही हुआ हैं तो आपको अपने पार्टनर से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं जिससे घर में खुशियाँ आएगी. किसी भी बात को बाहर कहने से बचे तथा सही समय पर ही दूसरों के साथ साँझा करे.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है.दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें.यदि आपको पहले से पेट में कोई समस्या रह चुकी हैं तो वह आज परेशान कर सकती है. जिस कारण मन में भी बेचैनी रह सकती है.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी. सत्संग का लाभ मिलेगा.आत्मशांति रहेगी.यात्रा संभव है. व्यापार ठीक चलेगा.मन में किसी बात को लेकर कोई शंका हैं तो आज उसे अपने परिवारवालों के साथ अवश्य साँझा करे जिससे उसका समाधान जल्द ही निकलेगा. आप अपने घरवालों के प्रति भावुक रवैया भी अपना सकते है.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा.नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे.यदि आपकी कही शादी की बात चल रही हैं तो वहां से अच्छा संकेत मिलेगा जिससे बात आगे बढ़ेगी. किसी भी प्रकार की अति से बचे तथा अपने व्यवहार में संयम बनाये रखे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- नीला
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें.प्रेम जीवन के लिए आज का दिन सर्वश्रेष्ठ रहेगा जो आप दोनों के लिए यादगार पल लेकर आएगा.विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोग अपने लिए उदासी का रवैया अपना सकते है.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- केसरी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. फालतू खर्च होगा. किसी के व्यवहार से क्लेश होगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें.मानसिक रूप से आप पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत महसूस करेंगे तथा मन में नए-नए विचार आयेंगे. शारीरिक रूप से भी आप एक दम स्वस्थ रहेंगे व किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ, 080426594/9545290847
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन