- बनियापुर मेले में पहुँच लोगों ने की मस्ती,झूले का उठाया लुत्फ़
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। नववर्ष के प्रथम दिन युवा वर्ग काफी उत्साहित दिखे।ठंड और शीतलहर के बावजूद भी युवाओ ने जमकर मस्ती की और धमाल मचाया।इस दौरान बिगत एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड की वजह से विरान पड़ा बनियापुर मेला रविवार को काफी गुलजार दिखा।वही बच्चों ने मेले में आये झूले का जमकर लुत्फ़ उठाया।साथ ही गुड़ से बनी जलेबी के लिये प्रसिद्ध मेले में लोगो ने एक दूसरे को जलेबी और मिठाई खिलाकर नववर्ष मंगलमय होने की शुभकामना दी।इधर बनियापुर मुख्यबाजार स्थित गढ़देवी मंदिर और हनुमान मंदिर में भी सैकड़ो लोगो ने पहुच मत्था टेककर पुरे वर्ष सुख,शांति और समृद्धि की कामना की।इसके पूर्व नये साल के आगमन और पुराने साल की विदाई को लेकर शनिवार की देर रात्रि तक युवाओ ने डीजे की धुन पर थिरककर नववर्ष का स्वागत किया।साथ ही समाप्त हो रहे वर्ष की खट्टी-मिठ्ठी यादो को अपने हमउम्र साथियो के साथ ताजा किया।
फ़ोटो(बनियापुर मेले में झूले का आनंद लेते बच्चें)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम