- बीएओ ने बताया की बिस्कोमान भवन को उपलब्ध कराई गई है एक हजार बोरी यूरिया।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन में किसानों के बीच एक हजार बोरी यूरिया का वितरण किया गया।इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार भी उपस्थित रहे।बीएओ ने बताया कि किसानों की आवश्यकता के अनुरूप जिला स्तर से लगातार प्रखंड को यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है।बिस्कोमान केंद्र के अलावे प्रखंड के चिन्हित खाद विक्रेताओं के यहाँ भी यूरिया उपलब्ध है।जहाँ किसान अपनी सुविधा के अनुसार यूरिया का उठाव कर सकते है।प्रत्येक किसान को अधिकतम दो बोरी यूरिया देने का निर्देश दिया गया था।साथ ही किसानों के बीच नैनो यूरिया के बारे में भी प्रचार-प्रसार किया गया।बीएओ ने बताया कि बनियापुर में रविवार को 21 सौ बोरी यूरिया उपलब्ध कराई गई थी।जिसमें बिस्कोमान भवन के अलावे मुख्य बाजार बनियापुर सहित धोबवल,कमता, खाकी मठिया,पुछरी आदि बाजारों पर खाद विक्रेताओं को यूरिया उपलब्ध कराई गई है।साथ ही सभी दुकानदारों को निर्धारित मूल्य पर यूरिया वितरण की सख्त हिदायत दी गई है।मौके पर बिस्कोमान प्रबंधक मनोरंजन कुमार,राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
फोटो (बिकेस्कोमान भवन में यूरिया लेने पहुँचे किसान)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी