- बच्चें से लेकर बृद्ध तक ठंड से प्रभावित।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिगत एक सप्ताह से चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।तापमान में लगातार गिरावट की वजह से लोगो का जिना मुहाल है।इस बिच सबसे अधिक परेशानी बृद्ध और बच्चों को झेलनी पड़ रही है।परिवार के सदस्य ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित दिख रहे है।कोल्ड डायरिया एवं सर्दी-खाँसी को लेकर सरकारी और निजी अस्पतालो में भी मरीजों की काफी भीड़ जुट रही है।रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया की बच्चें एवं बृद्ध को ठंड से बचाव को लेकर लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।खासकर हर समय गर्म कपड़े का उपयोग करे।उबला हुआ पानी का सेवन करें।साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले।अन्यथा बेवजह इधर- उधर घूमना महंगा पड़ सकता है।इस बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए अस्पताल में हर प्रकार की सेवाओं की मुक्कमल व्यवस्था की जा रही है।मगर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे होने से लोग असहज महशुस कर रहे है।मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नही है।हालांकि जिला प्रशासन के निर्देश पर आगामी पांच जनवरी तक सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया है।जिससे अभिभावकों और बच्चों ने राहत की सांस ली है।
फ़ोटो(रेफरल अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की जुटी भीड़)।


More Stories
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक, सारण में 31 लाख 14 हजार 704 मतदाता
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन