- केंद्र पर पहुँच बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने लिया प्रशिक्षण का जायजा,दिए आवश्यक निर्देश।
- गणना के प्रथम चरण में 07-21 जनवरी तक नजरी-नक्शा के निर्माण के साथ मकानों का होगा सूचीकरण।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिये उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।अतएव सभी कर्मी अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें।ताकि फील्ड में किसी प्रकार की परेशानी न हो उक्त बातें बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बिहार जाति आधारित गणना 2022 के प्रशिक्षण के दौरान गणना कार्य मे लगे कर्मियों को संबोधित करते हुए कही।प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड के एमडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में किया गया।प्रशिक्षण में ट्रेनरों द्वारा पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को बारीकी के साथ जातीय आधारित गणना से संबंधित एक-एक बिंदु पर विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी राम नरेश चौधरी ने बताया कि कुल 620 प्रगणक एवं 103 पर्यवेक्षक को गणना कार्य में लगाया गया।जिनको प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।प्रथम चरण में 07-21 जनवरी तक प्रगणक अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में नजरी-नक्शा तैयार कर मकान के सूचीकरण का कार्य सम्पन्न करेंगे।मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,जेएसएस रामनरेश चौधरी,अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम,अज्जिमुलाह,राजू प्रसाद,इंद्रजीत महतों सहित सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
फोटो(प्रशिक्षण प्राप्त करते कर्मी)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण