- बैठक में अपर समहर्ता,बीडीओ,सीओ सहित सभी वरीय पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक रहे शामिल।
- गणना से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी विन्दुओ पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने किया चर्चा।
- 07-21 जनवरी तक चलने वाली प्रथम चरण की गणना की सारी तैयारी पूर्ण।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिहार जाति आधारित गणना 2022 को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की गई।बैठक में जिला स्तरीय प्रशिक्षक के अलावे प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सहित सभी पर्यवेक्षक मौजूद रहे।बैठक में आगामी 07 जनवरी से शुरू हो रहे गणना कार्य को सफल बनाने के लिये प्रशिक्षक द्वारा सभी पर्यवेक्षको को प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान गणना को लेकर तमाम छोटी-बड़ी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।साथ ही पर्यवेक्षक द्वारा जिन विन्दुओ पर कठिनाई दिखी उसको लेकर वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में निदान किया गया।इस दौरान बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मी अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें।ताकि फील्ड में किसी प्रकार की परेशानी न हो।प्रथम चरण में 07-21 जनवरी तक पर्यवेक्षकों की देखरेख में प्रगणक अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में नजरी-नक्शा तैयार कर मकान के सूचीकरण का कार्य सम्पन्न करेंगे।जिसको लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।मौके पर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह अपर समहर्ता उपेंद्र ठाकुर, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम,बीपीआरओ तरुण कुमार,जेएसएस रामनरेश चौधरी,राजू प्रसाद,अलिमुल्लाह सहित सभी पर्यवेक्षक और संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
फोटो(बैठक में शामिल वरीय पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा