आज का पंचांग
पौष कृष्णपक्ष तिथि द्वितीया ,सुबह 09:39 उपरांत तृतीय, नक्षत्र अष्लेशा, चन्द्र राशि कर्क,विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:37 सुबह, सूर्यास्त 05:16 संध्या, चंद्रोदय 07:19 संध्या, चंद्रास्त 08 :24 सुबह, लगन वृश्चिक 04:58 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, अमृत 06:37 सुबह 07:57 सुबह, काल 07:57 सुबह 09:17 सुबह, शुभ 09:17 सुबह 10:37 सुबह, रोग 10:37 सुबह 11:57 सुबह, उद्देग 11:57 सुबह 01:16 दोपहर, चर 01:16 दोपहर 02:36 दोपहर, लाभ 02:36 दोपहर 03:56 शाम अमृत 03:56 शाम 05:16 शाम, राहुकाल, सुबह 07:57 से 09 :17 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:35 से 12:18 दोपहर, दिशाशूल, पूर्व
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा.निवेश शुभ रहेगा.यदि आपके पास कोई प्रॉपर्टी पड़ी हैं तो उसे बेचने का ख्याल मन में आ सकता है. ऐसे में कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले उस पर अच्छे से विचार अवश्य कर ले.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 5
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी.स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा.घर में खुशी का माहौल तो रहेगा लेकिन आपके शत्रु इसका लाभ उठाने का सोचेंगे. इसलिये थोड़ा सतर्क रहे और घर की बाते बाहर कहने से बचे.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जल्दबाजी से चोट लग सकती है. दूर से शोक समाचार मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. थकान व कमजोरी रह सकती है.मन एक जगह एकाग्रचित्त करने में परेशानी होगी जिस कारण काम भी जल्दी नहीं बनेंगे.घर में कोई धार्मिक कार्य होने की संभावना है.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 9
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.निवेश में जल्दबाजी न करें.अपने पार्टनर को कुछ समय दे अन्यथा दूरियां और बढ़ जाएगी. मन में किसी प्रकार की दुर्भावना को ना आने दे जो गलतफहमी पैदा करेगी.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 8
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी. अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे.किसी पुराने प्रोजेक्ट के काम को फिर से शुरू करने का विचार मन में आ सकता हैं और आप इसके लिए कुछ नया प्लान भी कर सकते हैं.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 6
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें. कोई समस्या खड़ी हो सकती है. शरीर शिथिल हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. कही निवेश करने का सोच रहे हैं तो बिल्कुल ना करें. आज के दिन यदि कहीं पैसा लगाते हैं तो उसके डूब जाने की आशंका ज्यादा है.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 8
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से बचें. शत्रु शांत रहेंगे. घर में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती हैं लेकिन आप धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति बिगड़ने की बजाए संभल जाएगी.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 9
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें.बात बढ़ सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ हैं. ऐसे में अपने चारो ओर नज़र बनाए रखे.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 6
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शत्रु सक्रिय रहेंगे. शारीरिक कष्ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.यदि आप किसी काम से बाहर जाते हैं तो वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरते खासकर मोड़ पर. साथ ही बाहर का खाना भी ना खाए.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 7
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी. नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा.आर्थिक मामलों में आपको अपने दोस्तों का साथ मिल सकता हैं जिससे आपकी बहुत हद तक सहायता होगी. किसी दोस्त के साथ आपके घनिष्ठ संबंध भी स्थापित हो सकते हैं.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 3
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ हैं. आप अपने पार्टनर के लिए आज के दिन कुछ नया करने का प्रयास अवश्य करे.
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 2
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा. निवेश शुभ रहेगा.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती भारी पड़ सकती हैं.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 4
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन