आज का पंचांग
पौष शुक्लपक्ष तिथि पूर्णिमा, नक्षत्र आद्रा, चन्द्र राशि मिथुन, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:37 सुबह, सूर्यास्त 05:14 संध्या, चंद्रोदय 04 :36 दोपहर चंद्रास्त आज नहीं है, लगन वृश्चिक 05:10 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, चर 06:37 सुबह 07:56 सुबह, लाभ 07:56 सुबह 09:16 सुबह, अमृत 09:16 सुबह 10:36 सुबह, काल 10:36 सुबह 11:55 सुबह, शुभ 11:55 सुबह 01:15 दोपहर, रोग 01:15 दोपहर 02:34 दोपहर,उद्देग 02:34 दोपहर 03:54 शाम, चर 03:54 शाम 05:14 शाम, राहुकाल, सुबह 10:36 से 11:55 दोपहर, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:34 से 12:16 दोपहर, दिशाशूल, पच्छिम
समाज में आपके कार्यों की आलोचना होगी. राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे. वाणी पर संयम रखें. दौड़धूप अधिक रहेगी.कही बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं लेकिन खर्चों को लेकर चिंता रहेगी. ऐसे में सब प्लानिंग पहले से ही करके हिसाब बिठा लेंगे तो बेहतर रहेगा.
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 8
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार अच्छा चलेगा. कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है. मेहनत सफल रहेगी.आपका जीवनसाथी आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेगा इसलिये आप भी उसे कुछ देने का प्रयास करे जिससे दोनों के बीच आपसी प्रेम और बढ़े.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 7
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे.स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। रुका धन मिलेगा. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी.पारिवारिक समस्याओं के कारण मन विचलित रह सकता हैं लेकिन बड़े-बुजुर्गों की सलाह बहुत काम आएगी. इसलिये उन्हें ध्यान से सुने और वैसा ही करे.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 1
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.जोखिम न उठाएं.आज के दिन बाहर का खाना खाने से बचें अन्यथा आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती हैं. घर का बना पौष्टिक खाना ही ग्रहण करें
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 6
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दूसरों पर अतिविश्वास न करें.वस्तुएं संभालकर रखें. आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी. फालतू खर्च होगा.छात्रों को पढ़ाई के किसी काम में समस्या होगी जिससे उनका मन उदास रहेगा. ऐसे में अपने सीनियर का मार्गदर्शन आपके काम आएगा.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 8
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दूसरों पर अतिविश्वास न करें. वस्तुएं संभालकर रखें. आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी.बिज़नेस में अपने प्रतिद्वंद्वियों का साथ मिलेगा और कोई अच्छी डील होने की भी संभावना हैं.कॉलेज के छात्रों को किसी चीज़ की चिंता लगी रहेगी.
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 2
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. योजना फलीभूत होगी. नए अनुबंध होंगे, प्रयास करें.गृहिणियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया हैं. आज आपको काम कम रहेगा और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 6
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अपनी वस्तुएं संभालकर रखें जीवनसाथी से मतभेद. व्यवहार कुशलता से समस्या का समाधान हो सकेगा.राजकीय बाधा दूर होगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा.किसी काम से घर से बाहर जाना हो सकता हैं लेकिन साथ ही अकेलापन भी महसूस होगा. ऐसे में किसी अपने से बात करे.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 3
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
विवाद को बढ़ावा न दें. कुसंगति से हानि होगी. आय कम होगी. नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं लेकिन यदि आप धैर्य से काम लेंगे तो बात जल्दी ही सुलझ जाएगी.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 5
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विवाद को बढ़ावा न दें.कुसंगति से हानि होगी. आय कम होगी. नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.प्रॉपर्टी में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ हैं तो उसका लाभ आज मिल सकता हैं.ऐसे में नज़र बनाए रखे और किसी के साथ ज्यादा डिटेल साँझा करने से बचे.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 1
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यात्रा, नौकरी व निवेश लाभदायक रहेंगे. व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. शत्रु परास्त होंगे. बेरोजगारी दूर होगी.घर की बाते किसी बाहरी व्यक्ति को ना बताए अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा पड़ेगा.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 2
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यवसाय ठीक चलेगा.प्रसन्नता बनी रहेगी. आय में अधिक व्यय से मनोबल कमजोर पड़ सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे.ऑफिस में एक टीम की तरह कार्य करना आपके लिए बेहतर सिद्ध होगा. इसलिये काम को टीम में बांटे और फिर करे तो परिणाम भी अच्छा रहेगा.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 7
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन