राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। थाना क्षेत्र के लुअठहां एवं बाराचाप गांव में अवैध रूप से बिजली जला रहे 2 लोगों के विरुद्ध पंचदेवरी कनीय अभियंता सूरज कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है| बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लुअठहां निवासी अनिश राय की पत्नी मनका देवी अपने घर में 38 किलोवाट बिजली ऊर्जा का उपयोग अनाधिकृत रूप से कर रहीं थी| इसके पहले भी 7248 रुपये इसपर बकाया था और इस बार 12889 रूपये की बिजली चोरी किया गया है| वही बाराचाप गांव में शिवपूजन सिंह के द्वारा डीएस 1 श्रेणी में 38 किलो वाट अवैध रूप से बिजली जलाया जा रहा था| जिसके ऊपर 26568 रुपये का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है|
More Stories
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका