राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। गुरुवार कि देर रात शादी समारोह से वापस लौट रहे पिकअप पलटने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई| वही पिकअप पर सवार नौ युवक घायल हो गए| घायल युवकों की इलाज कटेया रेफरल अस्पताल में कराया गया| जिसमें एक युवक की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया| मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज में साईं फ्लावर्स के नाम से एक रोड लाइट का ग्रुप चलता है| गुरुवार को इस ग्रुप के मालिक पंकज पटेल की शादी थी | शादी समारोह में उनकी रोड लाइट उत्तर प्रदेश बघऊच थाना क्षेत्र के पकहां गाँव में अमरजीत पटेल के यहाँ गई हुई थी| शादी समारोह से लौटने के दौरान कटेया पकहां मुख्य पथ पर सुअरही पुल के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई|पिकअप पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| मृत युवक मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजिमी गांव निवासी मदन मांझी का 20 वर्षीय पुत्र पप्पू माझी बताया जा रहा है|वही बाकी के नौ युवक घायल हो गए हैं| सभी घायल युवकों को कटेया स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया| इस हादसे में मीरगंज के बदरजिमी गांव निवासी सोनू सहनी गंभीर रूप से घायल हो गया| जहां घायल युवक की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया| जहां घायल युवक की नाजुक स्थिति बताई जा रही है| बाकी घायलों में मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजिमी गांव निवासी आकाश कुमार, बॉबी देओल, सूरज साहनी, मंगरु, संदीप, आकाश साहनी, कृष कुमार,विजय बताया जा रहे हैं| घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया| पुलिस मृत युवक की शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया|
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल, एक रेफर
तीन दुर्घटनाओं में चार लोग घायल, दो रेफर