- विभागीय निर्देशानुसार सभी जॉब कार्डधारियों को 26 जनवरी तक जॉब कार्ड को आधार से कराना है लिंक।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मनरेगा योजना के तहत कार्यरत जॉब कार्डधारियों को अपना जॉब कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है। आधार से लिंक नही होने पर जॉब कार्ड निरस्त हो जाएगा और जॉब कार्डधारियों को इसका लाभ नही मिल सकेगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय निराला ने बताया कि सभी जॉब कार्डधारियों को अगामी 26 जनवरी तक अपने जॉब कार्ड को आधार से लिंक कराने का निर्देश जारी किया गया है। जॉब कार्डधारी अपनी सुविधानुसार आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा कार्यालय अथवा संबंधित मुखिया से संपर्क कर जॉब कार्ड से लिंक करा सकते है। इसके प्रचार-प्रसार के लिये शनिवार को प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,पी.ओ संजय निराला, एकाउंटेंट सुबोध पांडेय आदि ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन रवाना किया।जो अलग- अलग पंचायतों में भ्रमण कर जॉब कार्डधारियों को जागरूक करेगी।
फोटो(प्रचार वाहन को रवाना करते बीडीओ,पीओ एवं अन्य)।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली