- पूजा समितियों को दिया गया आवश्यक निर्देश।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर रविवार को सहाजितपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम एवं थानाध्यक्ष पिन्टु कुमार ने संयुक्त रूप से किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारी द्वय ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने एवं आर्केस्ट्रा के संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।साथ ही मूर्ति स्थापना को लेकर पूजा समिति को लाइसेंस लेना होगा।पूजा के दौरान किसी भी तरह का हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।वही नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ प्रशासन सख्ती के साथ पेश आएगी।मालूम हो कि 26 जनवरी को सरस्वती पूजा का आयोजन होना है।इस दिन गुरुवार है।पूजा के उपरांत शुक्रवार को दो बजे के बाद मूर्ति विर्सजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।मूर्ति विसर्जन के दौरान चिन्हित जलाशय में ही विसर्जन का निर्देश दिया गया।साथ ही विसर्जन के दौरान किसी भी तरह का जुलूस नही निकाला जाएगा।वही सड़को पर आवागमन अवरुद्ध न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।मौके पर मुखिया अनिल शर्मा,दिलीप राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो(शांति समिति की बैठक में शामिल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि)।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव