राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत के पश्चिम टोला गांव में बाबा पिपलेश्वर नाथ मंदिर में मंगलवार को नन्दी महाराज के मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। उसके पूर्व 23 वां वार्षिक दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से प्रारम्भ हुआ। वहां अखंड अष्टयाम को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकल कर पूरे गांव का भ्रमण कर घोघाड़ी नदी पहुंची। जहां से वैदिक मंत्रोच्चार से जलभरी की गई। उसके बाद आचार्य रामजन्म तिवारी , पुरोहित रामकिशोर पंडित के द्वारा यजमान देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सपत्नीक निर्मला देवी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण-प्रतिष्ठा की गई और दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गई। उक्त मौके पर पप्पू सिंह, रामेश्वर मिश्र, श्याम बिहारी सिंह, चन्द्रमा मिश्र ,रूदल सिंह,शिवजी सिंह, सभापति सिंह, रामप्रवेश सिंह, रामनरेश मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रत्नेश कुमार सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहें।अखंड अष्टयाम प्रारम्भ होते ही पूरा गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी