राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बाढ़, सुखा किसानों सहित सभी गरीबों को कर्ज मुक्त करने सभी आवास विहीन को पर्चा देकर जमीन उपलब्ध कराकर घर बनाने, कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि मांगो के समर्थन में भाकपा 20 फरवरी को प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन, धरना व घेराव का कार्यक्रम आयोजित कर बीडीओ को मांगो से युक्त स्मार पत्र सौंपेगी। उपरोक्त निर्णय पार्टी के जिला परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. महात्मा प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र सौरव ने कहा की जिस तरह से केंद्र की सरकार भारतीय संविधान को तहस नहस कर सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है। वैसी स्थिति में साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक महात्मा प्रसाद के शहादत दिवस को सांप्रदायिक सद्भाव एवम धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान के रक्षा दिवस के रूप मे मानने की अपील की। उन्होंने सभी अंचल परिषदों को इसकी तैयारी में लग जाने का आह्वान किया गया। आंदोलन की सफलता के लिए 11 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें शिवजी दास, प्रो. रजाक हुसैन, चूल्हन प्रसाद सिंह, हरिबलल्लभ सिंह, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, महात्मा प्रसाद गुप्ता, नागेंद्र राय, डॉ. के एम सिंह, सुरेश वर्मा, नंद कुमार गिरि, महेंद्र प्रभाकर, सुग्रीव गुप्ता आदि को शामिल किया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण