आज का पंचांग
माघ शुक्लपक्ष तिथि द्वादशी, दोपहर 04:26 उपरांत त्रयोदशी, नक्षत्र आद्रा,सुबह 06:18 उपरांत पुनवर्सू 03 /02/23 तक,चन्द्र राशि मिथुन. विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:33 सुबह, सूर्यास्त 05:34 संध्या, चंद्रोदय 02:31 दोपहर, चंद्रास्त 04:56 सुबह 03/02/23 तक, लगन धनु 05:28 सुबह, उपरांत मकर लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, शुभ 06:33 सुबह 07:55 सुबह, रोग 07:55 सुबह 09:18 सुबह, उद्देग 09:18 सुबह 10:41 सुबह, चर 10:41 सुबह 12:03 सुबह, लाभ 12:03 सुबह 01:26 दोपहर अमृत 01:26 दोपहर 02:49 दोपहर काल 02:49 दोपहर 04:11 शाम, शुभ 04:11 शाम 05:34 शाम, राहुकाल:, दोपहर 01:26 से 02:49 सुबह, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:41 से 12:25 दोपहर, दिशाशूल, दक्षिण
योजना फलीभूत होगी. मनमाफिक स्थानांतरण या पदोन्नति हो सकती है. कार्यस्थल पर सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. स्कूल के छात्रों को आज किसी बात की टेंशन रहेगी. घर में तनाव की स्थिति रह सकती हैं लेकिन लड़ाई-झगड़ा नही होगा.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 8
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
डूबी हुई रकम प्राप्त होने के योग हैं.यात्रा लाभदायक रहेगी. आय में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में चैन रहेगा.जिनकी शादी को कुछ ही समय हुआ हैं उन्हें किसी बात का डर सताएगा.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 3
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है. भूमि व भवन आदि के कार्य मनोनुकूल रहेंगे.परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. किसी दोस्त से पुराना झगड़ा चल रहा है तो वह खत्म हो जायेगा. नौकरी में कुछ बदलाव आ सकते हैं लेकिन आप उन्हें सहजता के साथ स्वीकार कर लेंगे.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 6
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
फालतू खर्च होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. धन की तंगी होगी बेकार बातों पर ध्यान न दें. विचारों की स्पष्टता न होने से उलझनें रहेंगी.यदि आज कही बाहर जाने का मन बना रहे है तो उसे टाल दे अन्यथा परिवार के ऊपर कोई मुसीबत आ पड़ेगी.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 9
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रियजनों के साथ बेवजह रिश्तों में खटास आ सकती है. लोगों की अपेक्षाएं बढ़ेंगी. हताशा का अनुभव होगा. मन की बात किसी को न बतलाएं.अपने पार्टनर से कुछ सरप्राइज मिल सकता है लेकिन उन्हें बताए नहीं. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी.
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 3
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है.शैक्षणिक व शोध कार्य मनोनुकूल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.कई दिनों से जॉब की तलाश में है तो आज आपके लिए कई ऑफर आ सकते हैं..
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 4
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. मेहनत का फल प्राप्त होगा. अपेक्षित कार्य समय पर पूरे होंगे. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.व्यापार में कोई बड़ा लाभ मिल सकता हैं लेकिन आपके प्रतिद्वंद्वी उसे आपसे छिनने का प्रयत्न करेंगे।
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक 7
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. शेयर मार्केट से आशातीत लाभ होगा. नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा.घर में किसी बात को लेकर कहासुनी होगी लेकिन आपसी समझ से वह बात जल्दी ही सुलझ जाएगी.
शुभ रंग: स्लेटी
शुभ अंक: 6
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की संभावना है. दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें. बिना वजह कहासुनी हो सकती है. चिंता तथा तनाव रहेंगे.सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है लेकिन ऐसे में डरे नहीं क्योंकि यह सामान्य होगा.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. कोई रुका काम बन सकता है. तीर्थयात्रा की योजना बनेगी. तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी.सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है लेकिन ऐसे में डरे नहीं क्योंकि यह सामान्य होगा.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आत्मसम्मान बना रहेगा.अच्छी खबर प्राप्त होगी. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा.कही आपके रिश्ते की बात चल सकती हैं लेकिन आपके पिता इससे ज्यादा खुश नहीं दिखाई देंगे.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 5
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. यात्रा लाभदायक रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी.घर में धार्मिक अनुष्ठान होने के संकेत है. परिवार में किसी बात को लेकर प्रसन्नता होगी.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 1
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन