राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक वन विभाग की टीम ने तरैया के भटगाई और मढ़ौरा के भटगाई में बंदर के लगातार आतंक से मुक्ति दिलाते हुए दो बंदरों को पिंजरे में कैद कर लिया। मामले में वन पाल अखिलेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणो के द्वारा सुचना मिली कि दोनों गांवों में बंदर के द्वारा आतंक मचाया गया है दर्जनों लोगों को बंदर ने काट लिया हैं ग्रामीणों ने बताया कि कब किधर से बंदर आ जाएं पता ही नहीं चलता था ।जब लोग किसी काम से बाहर जाते हैं या फिर बच्चे खेलने के लिए निकलते हैं तो बंदर हमला कर देते हैैं। सामान लेकर जाने वाले राहगीरों पर भी बंदर हमला कर घायल कर देते हैं। एक माह से यह सिलसिला चल रहा था। वन पाल ने बताया कि बंदर पकड़ने को पिजरा मंगाया गया और वन रक्षी अरूण कुमार, राकेश कुमार,उसेशवर सिंह,रमण सिंह के साथ दोनों गांवों में पहुंच बंदर को पिंजरे में फसा दिया गया वही पिंजरे में बंद बंदर को राजगीर के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा