स्मार्ट सीटी की तर्ज पर होगा छपरा का विकास
● दो हजार करोड़ की कई योजनाओं का होगा कार्यान्वयन
●वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद रुडी ने की बैठक
छपरा(सारण)। छपरा शहर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकास करने की कवायद शुरू की गई है।इसके लिए सारण सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने संसद सत्र की ब्यस्तता में दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।जिसमें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम,आईओसीएल, पथ निर्माण निगम, बीएसएनएल, बुडको आदि के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।सांसद श्री रूडी ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग दो हजार करोड़ से छपरा के समेकित विकास की योजनाओं से संबंधित बैठक की।
बैठक में छपरा में समेकित विकास योजनाओं की समीक्षा व संयुक्त प्रस्ताव तैयार करने पर चर्चा हुई। परियोजना के प्रथम चरण में शहर के सभी प्रमुख सड़कों को चयनित कर उनका प्रस्ताव तैयार कराने निर्णय हुआ। मालूम हो कि स्मार्ट सीटी की तर्ज पर सारण की विकास के लिए सांसद श्री रुडी के प्रयास लगभग दो हजार करोड़ की योजनाओं का किर्यान्वयन का कार्य सारण को मिला है। मेकॉन को कंसल्टेंट के तौर पर यह कार्य कराना है। इसके लिए योजनाओं से संबंधित सभी स्टेक होल्डर की सैद्धांतिक सहमती मिल गई है। आपको बता दें कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी आधुनिक तकनीक का उपयोग बखूबी निभाया करते हैं। जिसके तहत आज भी संसदसत्र में व्यस्तता में भी डिजिटल तकनीक का उपयोग कर विकाशोउन्मुख कार्यो को गति देने में अपनी दक्षता प्रदर्शित किया।बैठक में ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक, कार्यकारी उप विकास आयुक्त सह निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण श्री सुनील कुमार, सांसद की तरफ से प्रतिनिधि ई॰ सत्येन्द्र कुमार सिंह, मेकॉन के पदाधिकारी, आईओसीएल से पाईप लाइन परियोजना पदाधिकारी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, पथ निर्माण विभाग,बीएसएनएल, नगर निगम, शहरी जलापूर्ति मिशन, बुडको आदि के कार्यपालक अभियंता व विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता व योजनाओं से संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा