वामदलों ने कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का मुकदमा चलाए जाने के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
- झूठे मुकदमें चलाए जाने के खिलाफ एवं मुकदमा वापस लेने के लिए निकाला आक्रोश मार्च
- कन्हैया तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं का लगाए जा रहे थे नारे
छपरा(सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), सीपीआईएम, सीपीआई माले, के संयुक्त तत्वावधान में सीपीआई जिला सचिव रामबाबू सिंह के नेतृत्व में शहर में आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गृह मंत्री अमित शाह मुर्दाबाद, कन्हैया तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, कन्हैया कुमार पर से मुकदमा वापस लो आदि नारे लगाए जा रहे थे। इससे पहले सीपीआई कार्यकर्ताओं ने शहर के सलेमपुर स्थित मंजर रिजवी भवन जुलूस शुरू होकर नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए जिला परिषद के मैदान पहुंचा। वहीं एक सभा आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता सह सीपीआई के वरिष्ठ नेता चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ. कन्हैया कुमार एवं उनके साथियों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा राजद्रोह का झूठा मुकदमा चलाए जाने का आदेश दी गई है जो गलत है। कन्हैया कुमार के मसले में झूठे दावे की पोल खुलनी तय है। अंतत: सत्य की जीत होगी और कन्हैया कुमार सभी आरोपों से मुक्त होकर और मजबूती के आम जनता की लड़ाई लड़ेंगे।
सीपीआई जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार की बढ़ती लोकप्रियता, जन-गण-मन यात्रा की अपार सफलता से घबरा कर द्वेष से ग्रसित होकर कन्हैया कुमार के ऊपर झूठा मुकदमा चलाया जा रहा है। व्यापक जनांदोलन के दबाव में एनडीए शासित बिहार पहला राज्य है जहाँ एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। सभी ने एक स्वर में डाॅ. कन्हैया कुमार एवं उनके साथियों पर झूठे मुकदमे चलाए जाने की घोर निंदा की और जल्द झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग किया। आक्रोश मार्च में सीपीआईएम के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद, सीपीआई माले के जिला सचिव सभापति राय, सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, शिवजी दास, हरिबल्लभ सिंह, डॉ केएन सिंह, नागेंद्र राय, सुरेश वर्मा रजाक हुसैन, श्री भगवान तिवारी, भरत राय, सुखनंदन सिंह राठौर, अब्दुल हकीम, सुग्रीव गुप्ता, दिलीप कुमार सहित दर्जनों मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा