गड़खा में शिक्षकों ने बीआरसी पर किया धरना-प्रदर्शन, कहा- वेतनमान हमारा अधिकार है इसे लेकर रहेंगे
गड़खा(सारण)। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में कदना स्थित बीआरसी पर हड़ताली शिक्षकों ने पुनकाल सिंह के अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया। मंच संचालक अनिल कुमार सिंह व विजय राम ने किया। राकेश कुमार ने कहा कि गुरूवार को हुए धरना-प्रदर्शन से नीतीश कुमार घबरा गए है। शिक्षा मंत्री बोल रहे हैं कि हम सब मानने के लिए तैयार हैं, केवल वेतनमान नहीं देंगे। जिस पर राकेश कुमार ने कहा कि सरकार जब तक हम लोगों को पूर्ण वेतनमान नहीं देगी तब तक हम लोग का हड़ताल जारी रहेगा। साथ ही सरकार को भी चेताया कि यदि होली से पहले हमारी माँगें पूरी नही हुई तो होली के बाद 1974 के आंदोलन से भी बड़ा होगा। धर्मेंद्र कुमार ने शिक्षा मंत्री को कहा कि नीतीश कुमार का तलवा चाटने वाला आदमी को अपना ज्ञान नहीं है। कविता के अंदाज में कहा कि जब-जब शिक्षक बोला है, राज्य सिंघासन डोला है, राज्य सिंघासन डोल रहा है, वीर धर्मेन्द्र कुमार बोल रहा है। इस मौके पर सुभाष राय, मुन्ना कुमार राय, उपेन्द्र बैठा, मनोज कुमार राम, लाल बाबू राय, अफताब आलम, राजू सिंह, विनोद साह, रामरूप महतो, राजेश कुमार, रवि कुमार महतो, संगीता देवी, बिन्दु कुमारी, रेणु कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण