- शिक्षकों को स्थानीय स्तर पर प्राप्त सामग्रियों से टीएलम निर्माण करने पर दिया गया बल
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मिशन निपुण के सफल क्रियान्वयन के लिये गुरुवार को संकुल संसाधन केंद्र सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में बीईओ रामनाथ बैठा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें प्रारंभिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। बीईओ ने बताया कि आगामी 27 फरवरी को बीआरसी परिसर में प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिकतम 10 सर्वश्रेष्ठ टीएलएम का चयन किया जाएगा।इस दौरान शिक्षकों को अधिगम प्रतिफल आधारित टीएलएम निर्माण पर जोड़ दिया गया। बैठक में बताया गया कि वर्ग 01-05 के लिये उपलब्ध कराए जाने वाले शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) स्थानीय स्तर पर प्राप्त सामग्रियों से विकसित किया जाएगा। जहाँ प्रत्येक ग्रेड के दक्षताओं को ध्यान में रख टीएलएम का चयन किया जाएगा।मौके पर सतेंद्र मिश्रा, आस मोहम्मद, धनंजय पांडेय, मंजू कुमारी सहित दर्जनों एचएम मौजूद थे।
फोटो(मिशन निपुण को लेकर बैठक करते बीईओ)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा