राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। मैट्रिक परीक्षा के दौरान जाम नहीं लगे इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पहले से की गई थी। जाम के निपटारा और आवागमन सुचारू रखने के लिए बाजार के मुख्य मार्ग पर पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। इसके बाद भी स्थिति यह है की नगरवासी जाम से हलकान हो रहे है। जाम की मुख्य समस्या दोपहर में अधिक रह रही है। प्रथम पाली की परीक्षा देकर नगर से निकलते परीक्षार्थी और द्वितीय पाली के लिए नगर में आ रहे परीक्षार्थी की भीड़ एक साथ जमा होने से जाम की समस्या विकट बन रही है। स्थित यह है कि पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बन जा रहे है। उत्पन्न हो रही जाम से परीक्षार्थी और उनके अभिभावक सहित नगरवासियों को फजीहत उठानी पड़ रही है। शादी विवाह का मौसम होने से भी खरीददारी को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ रह रही है। इसी बीच मैट्रिक परीक्षा से भीड़ अचानक से बढ़ गई है। करीब आठ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बच्चियों का सेंटर होने से उनके अभिभावक भी साथ आ रहे हैं। इससे नगर में आने वाले नए लोगों की संख्या 16-20 हजार बढ़ गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा