राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। मैट्रिक परीक्षा के दौरान जाम नहीं लगे इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पहले से की गई थी। जाम के निपटारा और आवागमन सुचारू रखने के लिए बाजार के मुख्य मार्ग पर पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। इसके बाद भी स्थिति यह है की नगरवासी जाम से हलकान हो रहे है। जाम की मुख्य समस्या दोपहर में अधिक रह रही है। प्रथम पाली की परीक्षा देकर नगर से निकलते परीक्षार्थी और द्वितीय पाली के लिए नगर में आ रहे परीक्षार्थी की भीड़ एक साथ जमा होने से जाम की समस्या विकट बन रही है। स्थित यह है कि पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बन जा रहे है। उत्पन्न हो रही जाम से परीक्षार्थी और उनके अभिभावक सहित नगरवासियों को फजीहत उठानी पड़ रही है। शादी विवाह का मौसम होने से भी खरीददारी को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ रह रही है। इसी बीच मैट्रिक परीक्षा से भीड़ अचानक से बढ़ गई है। करीब आठ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बच्चियों का सेंटर होने से उनके अभिभावक भी साथ आ रहे हैं। इससे नगर में आने वाले नए लोगों की संख्या 16-20 हजार बढ़ गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण