राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद रात्रि पुलिस गस्ती की पोल खुल गई है। घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत सलेमपुर मोहल्ला की है, जहां लक्ष्मी कम्युनिकेशन दुकान का शटर गैस कटर से काटने के बाद चोरों ने ₹25 लाख मूल्य की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट दिख रहा है कि एक चोर मास्क लगाकर दुकान के अंदर प्रवेश करता है और दुकान के अंदर रखे सभी मोबाइल सेट को एक थैले में भरता जाता है, जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जाता है। बता दें कि लक्ष्मी कम्युनिकेशन घरेलू दुकान है. जिसमें मंटू प्रसाद का पूरा परिवार प्रथम माले पर रहता है। आज सुबह वह जैसे ही घर से अपने दुकान में पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर से दुकान का रास्ता बंद है। जिसके बाद वह दूसरे रास्ते से बाहर पहुंचे और दुकान का शटर खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। दुकान के शटर को गैस कटर से काट दिया गया था। जिसके बाद उनके द्वारा इस बात की सूचना नगर थाना को दी गई.।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा