राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में धारदार हथियार व रॉड से हमला कर एक परिवार के लड़कियों एवं महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी राजेश राम, उनकी 48 वर्षीय पत्नी रेखा देवी, 20 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी, 17 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी, 26 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार राम व 21 वर्षीय रोहित कुमार राम शामिल हैं। घटना के संबंध में घायल राजेश ने बताया कि इससे पहले भी उनके ऊपर दो-तीन बार उन लोगों के द्वारा हमला किया गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम