राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। गुरुवार की शाम में आग लगने से मृत 40 वर्षीय जाकिर मियां का शव मुड़वा गांव पहुंचा। शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इस अनहोनी से पूरा गांव मायूस हो गया। पति की दुर्घटना में मौत के बाद पत्नी हुलसुन बीबी सदमे में चली गई है। वह रोते-रोते बेसुध हो जा रही है। मृत युवक को 4 बेटे हैं। सबसे छोटा 3 वर्षीय पुत्र मासूम को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि लोग क्यों रो रहे हैं! वह लोगों को रोता देख खुद भी बिलख-बिलख कर रो रहा था। उधर अंचल कार्यालय ने 9 हजार 8 सौ रुपये का चेक मृत युवक के पिता निजामुद्दीन मियां को सौंपा। बताते चलें कि बुधवार की दोपहर मुड़वां में निजामुद्दीन मियां के करकटनुमा घर में बिजली के शॉट-सर्किट से आग लग गई थी। जिसमें निजामुद्दीन मियां का पुत्र जाकिर मियां झुलस गया था। पीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार की शाम जख्मी युवक ने दम तोड़ दिया था।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि