राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं में आम लोगों को हो रही समस्याओं को लेकर जय बिहार फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को लिखित ज्ञापन मशरक बीडीओ मो आसिफ को सौंपा। ज्ञापन में पेंशन योजना, नल जल योजना, जन वितरण प्रणाली के तहत राशनधारी को तय मात्रा से कम राशन देना इत्यादि मुद्दा लिखित रूप से दर्ज हैं। इस संदर्भ में बीडीओ मो आसिफ ने टीम के सदस्यों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल कर सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। वहीं जय बिहार फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता श्री से मिलकर अंचल कर्मचारियों के द्वारा आम लोगों को हो रहे समस्या को लेकर मौखिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई गई। राजस्व पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि कोई भी समस्या हो तो लिखित तौर पर शिकायत दर्ज किया जाए। समस्याओं पर जांच पड़ताल करते हुए अवश्य निदान किया जाएगा। आपको बताते चलें कि जय बिहार फाउंडेशन टीम प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभागों में मची भ्रष्टचार को लेकर लगातार मुद्दे उठा रहीं हैं।ज्ञापन सौंपते वक्त मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र नाथ सिंह,महेश्वर सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुमंत कुमार सिंह, विजेंदर सिंह, रविंदर सिंह, स्वामीनाथ गिरी के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा