नगरा (सारण)। प्रखण्ड के अंचलाधिकारी मोहित सिनहा ने पेट्रोलिंग के दौरान वगैर वैध चालान के बालू लदे 6 चक्का ट्रक को पकड़ खैरा पुलिस के हवाले कर दिया। मौके से ट्रक ड्राइवर, जो बेतिया जिले के मझवलिया थाना क्षेत्र निवासी रेखा यादव के 35 वर्षीय पुत्र इन्द्रजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अंचलाधिकारी द्वारा मामले की प्राथमिकी खैरा थाने में दर्ज कराई गई है। जिसमें ट्रक चालक आरोपित किया गया है। इस बाबत अंचलाधिकारी सह खान निरीक्षक ने बताया है कि औचक निरीक्षण के दौरान नगरा चौक से एक बालू लदे ट्रक को पकड़ा गया। जांच के दौरान जब चालक से कागजात की मांग की गई तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद जब्ती सूची तैयार कर ट्रक के साथ चालक को खैरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। अंचलाधिकारी ने बताया जिला पदाधिकारी एवं खनन विभाग के गाइडलाइन पर अवैध बालू ढुलाई करने वाले वाहनों पर प्रशासन की पैनी नजर है। नियमों का उल्लंघन करने वालो को बख्शा नही जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी