- चार लोगों को नामजद कर पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आपसी विवाद को लेकर गांव के ही लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया।मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर का है।पीड़ित कृष्णा सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चार लोगों को नामजद किया है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि कुछ कार्य से घर से निकलकर अपनी बाइक से जा रहा था। तभी रास्ते में पूर्व से घात लगाए गांव के ही लालदेव राय, मुनमुन राय, योगेंद्र राय एवं राजू राय मुझे रोक कर मारपीट करने लगे। इससे पहले मैं कुछ समझ पाता नामजदों ने गले में गमछा डाल दोनों तरफ से खींचने लगे।जिससे मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। हल्ला-गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे और पानी का छींटा मारे तो मुझे होश आया। इस बीच नामजद मेरे गले से सोने का चेन निकालकर फरार हो गए।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम