- पानापुर में दो लाख रुपए की हुई थी लूट, दो संदिग्ध किए गए गिरफ्तार
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के दुबौली में सतजोड़ा एसबीआई सीएसपी संचालक से दाे लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। जिसमें से तीन संदिग्ध युवक पानापुर थाना क्षेत्र के जबकि दाे संदिग्ध युवक अमनौर थाना क्षेत्र के होने की चर्चा है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को कुछ संदिग्धों के पास से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण सबूत भी मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द इस घटना के बारे में खुलासा कर सकती है। घटना के दिन का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जो पीड़ित संचालक द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी में बताए गए अपराधियों के हुलिए से मिलता-जुलता है। सीएसपी संचालक पप्पू कुमार सिंह ने अपने फर्द बयान में कहा है कि एक बाइक पर तीन अपराधी थे। तीनों दुबले- पतले थे। तीनों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के बीच थी। बाइक चलाने वाले ने पीला फूल शर्ट पहना था। पीछे वाले लड़का लाल-ब्लू रंग का स्वेटर पहना था। बीच वाला लड़का मैरून रंग का फूल टी-शर्ट पहना था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा