राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी पुस्तकालय में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रखंड शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं बूथ कमिटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में सारण स्नातक चुनाव के मद्देनजर सभी मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया गया एवं पार्टी के संभावित प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन की अपील की गयी ।बैठक में उपस्थित तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क कर आगामी 10 मार्च को पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने का आह्वान करें। वही महाचंद्र प्रसाद सिंह के कहा कि पिछले 36 वर्षो से मैं अनवरत क्षेत्र के लोगो की सेवा कर रहा हूँ। उन्होंने लोगो से एकजुट होकर नामांकन में भाग लेने एवं पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शिक्षक नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज कुमार गिरी, हरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, शम्भूनाथ महतो, वेदप्रकाश तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा