राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएस-73 मुख्य सड़क पर नेवारी गांव के समीप गतदिनों सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक नेवारी गांव निवासी 58 वर्षीय हरेसर प्रसाद बताए गए है। इस संबंध में मृतक के छोटे भाई पानालाल साह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि सुबह लगभग 5 बजे उनके बड़े भाई हरेसर प्रसाद और उनका पुत्र पप्पू कुमार सड़क किनारे टहल रहे थे। दोनों घर से थोड़ी ही दूरी पर गए थे तभी तरैया की तरफ से आ रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो के चालक द्वारा तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दिया गया। जिससे उनके भाई को गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई तथा उनका पुत्र पप्पू कुमार भी जख्मी हो गया। जिसका इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में कराया गया। पुलिस मामले में अज्ञात स्कार्पियो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी