- शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते: बीईओ
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड संसाधन केंद्र एकमा के सभागार में ऐतिहासिक सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर बीते सत्र के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में सेवानिवृत्त होने वाले कुल 10 शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों आदि को अंगवस्त्र, फूलमाला व उपहार प्रदान भेंट कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान होली मिलन समारोह भी आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में बीईओ रागिनी कुमारी ने कहा कि भले ही आप अपनी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं। यह सेवा काल के एक सामान्य प्रक्रिया होती है। उन्होंने सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि शिक्षक अपने जीवन भर शिक्षक के दायित्व से सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि अपने तैनाती वाले विद्यालयों में सेवानिवृत्त होने के बाद कुछ विद्यालयों के स्टाफ द्वारा उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी जाती है। जबकि कुछ शिक्षकों को इस सम्मान पूर्वक विदाई से वंचित रह जाना पड़ता था। इसलिए बीआरसी स्तर पर एक सत्र के दौरान सेवानिवृत होने वाले सभी शिक्षकों के लिए सम्मान पूर्वक विदाई समारोह की शुरुआत की गई है। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश मांझी सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा इस तरह के आयोजन को ऐतिहासिक बताया गया। शिक्षकों ने कहा की बीईओ रागिनी कुमारी द्वारा इस तरह का प्रथम बार कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
सेवानिवृत्ति पर इन्हें दी गई विदाई:
इस समारोह के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनपुरा के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुरा कला के शिक्षक जगदीश राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक वीणा सिंह, प्राथमिक विद्यालय कोहड़गढ़ के शिक्षक गौतम साह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर के शिक्षक रामनरेश सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलकार के शिक्षक हृदयानंद गिरि, कन्या मध्य विद्यालय योगियां के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश मांझी, राजकीय बुनियादी विद्यालय रसूलपुर के शिक्षक सुनीलदत्त राम, मध्य विद्यालय हंसराजपुर के शिक्षक रवींद्र सिंह व प्राथमिक विद्यालय, विशुनपुरा खुर्द के शिक्षक बीरेंद्र ओझा को उनकी सेवानिवृत्त पर सामूहिक रुप से बीईओ रागिनी कुमारी व बीआरसी स्टाफ परिवार के द्वारा ऐतिहासिक भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मौजूद प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, वीर बहादुर ततवां, अनीता पांडेय, मंजीत तिवारी, उपेंद्र कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, कुमार रश्मि रंजन, संजय भारती, अजीत कुमार, उमेश सिंह, कमल कुमार सिंह, शिक्षक सह लोक गायक रमेश सजल, संदीप कुमार, अरुण कुमार यादव, अमितेश कुमार, नजरे हसन, प्रशांत पांडेय, सिंकू सिंह, सुजीत कुमार आदि अन्य मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा