राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। माता सती स्पोर्ट्स क्लब रसूलपुर द्वारा आयोजित होली सद्भावना वालीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मदनसाठ की टीम ने कब्जा जमाया। 19 के मुकाबले 25 अंक पाकर एकमा की टीम को विजेता टीम ने शिकस्त दी। इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मैच में एकमा ने रसूलपुर की टीम को हराकर तो मदनसाठ ने असहनी को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, मांझी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व रामेश्वर दत्त शर्मा के पुत्र प्रो दिलीप शर्मा व उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश राजकुमार पांडेय ने किया। आयुर्वेद बैजनाथ कंपनी के प्रेसिडेंट प्राण शर्मा द्वारा भेजे गये प्रमाण पत्र व टॉफी को पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह द्वारा प्रदान किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा