राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 12 मार्च को सदर अनुमंडल में भीम संवाद कार्यक्रम आयोजन कर बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के जीवनी के बारे में बताया जाएगा। उक्त बाते जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जदयू जिला कार्यालय छपरा में कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक में कही। श्री आलम ने कहा कि जिले के सभी अनुसूचित मोहल्ले में जदयू कार्यकर्ता भीम चौपाल लगा कर डॉ भीम राव अंबेडकर के जीवन के बारे बताएंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गईं है। जिला के तीनों अनुमंडल में भीम संवाद कार्यक्रम होगा। अनुमंडल प्रभारी अनुसूचित मोहल्ले में जाकर संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आग्रह करेंगे। राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल ने कहा कि बाबा साहब के विचारो को जन जन तक पहुंचाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। बैठक में मुख रूप से जयप्रकाश यादव, सुरेश कुमार सिंह, डॉ विशाल सिंह राठौर, श्रीप्रकाश सिंह उर्फ़ महेश सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, ई प्रभास शंकर, इम्तेयाज परवेज, शंभू् मांझी, रमेश किशन कुशवाहा, प्रभुनाथ पटेल, डॉ. अरुण कुमार गिरी, मनोज सिंह, आदि थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी