- घटना भारत-चीन सीमा पर कालापानी-नाभीढांग के बीच का है।
- मृत जवान बनियापुर प्रखंड के गोवा पिपरपाति पंचायत के मौजेगोवा का है,निवासी।
- जवान के मौत की सूचना मिलते ही,परिवार सहित गांव में शोक की लहर व्यपात।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। भारत-चीन सीमा पर स्थित कालापानी- नाभीढांग के बीच सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस दुर्घटना में बनियापुर प्रखंड के गोवा पिपरपाती पंचायत के मौजेगोवा निवासी सुरेंद्र पांडेय के पुत्र 119 इंफेंट्री ब्रिगेड सिग्नल यूनिट में तैनात वाहन चालक नायक शशिकांत पांडेय (32वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई।इधर इस घटना की सूचना मिलते ही जवान के घर कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। वही घटना को लेकर आसपास के लोग भी काफी मर्माहत दिखे। स्थानीय मुखिया अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गत शुक्रवार को जवान के मौत होने की सूचना मिली। जो फिलवक्त उत्तराखंड प्रान्त में पोस्टेड थे। इस दुःखद खबर को सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर व्यपात है। मृतक की पत्नी चांदनी कुमारी बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर पुलिस लाइन पटना में पोस्टेड है। मुखिया श्री शर्मा ने बताया कि सेना के बड़े पदाधिकारी (सीओ) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रविवार तक जवान का शव घर तक पहुँचेगा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार के दिन नाभीढांग से गुंजी की ओर आ रहा सेना का वाहन कालापानी और नाभीढांग के बीच अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिस हादसे में जवान की मौत हो गई। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में जवान अकेले थे।
फोटो(मृतक के दरवाजे पर रोते-बिलखते परिजन एवं जुटी भीड़)।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव