राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जन सुराज पदयात्रा के दौरान एकमा नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को कोई नेता नहीं ठग रहा है। अगर नेता ठग रहा होता तो एक बार ठगता, दो बार ठगता, तो बिहार की जनता जग जाती। लेकिन नेता बिहार की जनता को पिछले 50 सालों से ठगे जा रहे हैं, तो तो इसका तात्पर्य यह है कि दोष बिहार की जनता में है। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने खुल्लम-खुल्ला झूठ बोला कि 10 लाख नौकरी दे देंगे। बिहार की जनता को भी पता है कि नौकरी नहीं मिलेगी। लेकिन इस झूठे वादे को लेकर भी आज बिहार में चर्चा हो रही है कि 10 लाख नौकरी देने को कहा गया था, तो नौकरी कब मिलेगी? प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जो लोग जंगलराज के लिए जिम्मेदार हैं, वो भी आज यह कह रहे हैं कि एक लाख लोगों को नौकरी और 10 हजार लोगों को सर्टिफिकेट देंगे। बिहार की जनता के लिए यह एक उदाहरण है कि समाज में जिस विषय पर वोट पड़ेगा सभी दलों व नेताओं को उसपर प्रयास करना पड़ेगा। बिहार की जनता को शिक्षा, रोजगार और खेती को सुधारने के लिए वोट करना चाहिए। अगर आप इस पर वोट नहीं करेंगे तो बिहार की बदहाली को कोई नहीं बदल सकता। मंगलवार की दिन भर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने एकमा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बच्चा सिंह, मुन्ना भवानी, भरत सिंह, तारकेश्वर सिंह आदि अन्य क्षेत्रीय लोगों के साथ तीन आम सभाओं को संबोधित किया। वहीं 6 पंचायतों के 14 गांवों से गुजरते हुए लगभग 16 किमी की पदयात्रा तय की।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण