- वाहन चालकों द्वारा तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से लोग आक्रोशित।
- मामले की सूचना पर जांच में जुटी पुलिस।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अज्ञात वाहन के चपेट में आने से साइकल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना एनएच 331 स्थित बनियापुर मेला के समीप की बताई जाती है। मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव निवासी रामदर्शन शर्मा (72 वर्षीय) है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की उक्त व्यक्ति दवा खरीदने के लिये बनियापुर बाजार आये थे। जहाँ से लौटने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस रेफरल अस्पताल पहुँच आवश्यक करवाई में जुट गई। इधर मामले की सूचना पर परिजन भी रेफरल अस्पताल पहुँचे। जहाँ परिजनों की चीख- पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक को तीन पुत्र और एक पुत्री है। घटना स्थल के आसपास के लोगों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि उक्त व्यक्ति बनियापुर बाजार की ओर से मेला की तरफ जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही चार चक्का वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते तबतक वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित दिखे। आक्रोशित लोगों का कहना था कि वाहन चालकों द्वारा लगातार तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया जा रहा। जिससे आये दिन साइकल और पैदल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।
फोटो(घटना के बावत रिपोर्ट दर्ज करने में जुटी पुलिस)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी