निर्वाचन कार्य को नियंत्रण कक्ष 30 एवं 31 मार्च को रात-दिन कार्यरत रहेगा
सिटी रिपोर्टर। छपरा
सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन एमएलसी चुनाव को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि बिहार विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनाव एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उप निर्वाचन के लिए आगामी 31 मार्च को मतदान होगा। मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय को भूत बनाया गया है जहां सुबह
8 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक मतदान संपन्न होगा।मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा है कि मतदान के दिन बूथ पर किसी तरह का बाधा उत्पन्न करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष के अन्य कार्यों में सहायता के लिए पदाधिकारी सहायक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय परिचारी की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दे दिया गया है। उन्हें पालीवार उपस्थित होकर ससमय अपने कार्यों का निष्पादन के लिए आदेशित कर दिया गया है। मतदान के दिन जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि विभिन्न श्रोतों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं, शिकायतों को प्रभारी पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर उस पर की जाने वाली कार्रवाई का आदेश प्राप्त कर लेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात प्रत्येक दो घंटे पर मतदान का प्रतिशत संकलित करेगा। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि वें जिला नियंत्रण कक्ष, छपरा में एक अग्नि शमन दस्ता मतदान की तिथि को प्रातः 06:00 बजे से प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, छपरा मतदान की तिथि को प्राण रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार करेंगे तथा सदर अस्पताल में दो सुरक्षित टीम रखेने हेतु निदेशित किया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण, छपरा जिला नियंत्रण कक्ष में दो विडियोग्राफर एवं मतदान केन्द्रों आदि की सूची की छायाप्रति उपलब्ध करायेंगे। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी, मीडिया कोषांग जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना एवं इसमें कार्यरत दूरभाष के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निदेश दिया गया है।
5 जिला के 124 बूथों पर होगा मतदान
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु पश्चिम चम्पारण, बेतिया में 19 मतदान केन्द्र, पूर्वी चम्पारण, मोतीहारी में 28 मतदान केन्द्र, गोपालगंज में 19 मतदान केन्द्र, शिवान में 27 मतदान केन्द्र एवं सारण में 31, कुल 124 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जबकी 03- सारण शिक्षक निर्वाचन हेतु पश्चिम चम्पारण, बेतिया में 18 मतदान केन्द्र, पूर्वी चम्पारण, मोतीहारी में 27 मतदान केन्द्र, गोपालगंज में 14 मतदान केन्द्र, सिवान में 19 मतदान केन्द्र एवं सारण में 20, कुल-98 मतदान केन्द्र बनाये गये है।
वोटिंग को लेकर 24 घंटे कार्यरत रहेंगे ने नियंत्रण कक्ष
मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के निमित्त एवं विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण एवं सूचनाओं से संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उसका अनुश्रवण कर यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जो दिनांक 30 मार्च से 31 मार्च 2023 तक कार्यरत रहेगा। मतदान के दिन प्रातः 06. 00 बजे से सभी मतदान दल के द्वारा पोल्ड मतपेटिकाएँ वज्रगृह में जमा होने तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष नंबर 06152-242444 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डॉ० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण, मोबाइल संख्या 9473191268 एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, मोबाइल संख्या 8544428112 रहेगें। नियंत्रण कक्ष में मतदान से संबंधित सूचना एवं शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
5
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव