छपरा(सारण)। भगवान बाजार थाने की पुलिस को शराब माफिया से बातचीत करना महंगा पड़ गया है। पुलिस एवं शराब माफिया के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने उसे निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार भगवान बाजार थाना में पदस्थापित सिपाही रवि कुमार द्वारा शराब कारोबारी से बात कर रहे थे। इस दौरान शराब की खेप को लेकर बातचीत हुई है। जिसका ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो सोमवार को पुलिस अधीक्षक को मिला। जिसकी जांच तकनीकी विशेषज्ञों से कराई गई, जिसमें सिपाही द्वारा शराब कारोबारी से बातचीत की पुष्टि हुई है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने भगवान बाजार थाने में कार्यरत सि./458 रवि कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि वायरल ऑडियो का प्रारंभिक सत्यापन के उपरांत पाया गया। उक्त ऑडियो में भगवान बाजार थाना में प्रतिनियुक्त सि./458 रवि कुमार के द्वारा एक शराब कारोबारी से बात की जा रही है। इस आरोप की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को तत्काल निलंबित किया गया है। पूरे मामले की गहन जांच कराई जा रही हैं। जांच उपरांत इस मामले में संलिप्त पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा