छपरा(सारण)। भगवान बाजार थाने की पुलिस को शराब माफिया से बातचीत करना महंगा पड़ गया है। पुलिस एवं शराब माफिया के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने उसे निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार भगवान बाजार थाना में पदस्थापित सिपाही रवि कुमार द्वारा शराब कारोबारी से बात कर रहे थे। इस दौरान शराब की खेप को लेकर बातचीत हुई है। जिसका ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो सोमवार को पुलिस अधीक्षक को मिला। जिसकी जांच तकनीकी विशेषज्ञों से कराई गई, जिसमें सिपाही द्वारा शराब कारोबारी से बातचीत की पुष्टि हुई है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने भगवान बाजार थाने में कार्यरत सि./458 रवि कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि वायरल ऑडियो का प्रारंभिक सत्यापन के उपरांत पाया गया। उक्त ऑडियो में भगवान बाजार थाना में प्रतिनियुक्त सि./458 रवि कुमार के द्वारा एक शराब कारोबारी से बात की जा रही है। इस आरोप की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को तत्काल निलंबित किया गया है। पूरे मामले की गहन जांच कराई जा रही हैं। जांच उपरांत इस मामले में संलिप्त पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी