- महापंडित के विचारों को अपनाने का लिया गया संकल्प
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा बाजार के राहुल नगर मोहल्ला में रविवार को राहुल विचार मंच के कार्यालय में समाजसेवी भूपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती मनाई गई। वहीं ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल परिसर में स्थापित महापंडित राहुल सांकृत्यायन की प्रतिमा पर डॉ एस कुमार, स्कूल के शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया। दोनों स्थानों पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। इस मौके पर राहुल नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामरेड अरुण कुमार ने कहा कि यायावर संस्कृति के वाहक महापंडित राहुल सांकृत्यायन की कर्मभूमि एकमा का परसागढ़ स्थित मठ रहा है। उन्हें वाराणसी से मठ के महंत लक्ष्मण दास परसागढ़ लेकर आए थे। जहां से उन्होंने राजनीति, समाजसेवा, स्वाधीनता आंदोलन, साहित्य, भ्रमण, बौद्ध धर्म, लेखन, किसान आंदोलन की स्थापना आदि के क्षेत्रों में काफी सक्रिय भूमिका निभाई। पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन ने कई देशों की यात्रा की, परंतु सबसे अहम बात यह थी कि वह जनता से जुड़े खांटी देशी आदमी थे। उन्होंने पुरातत्व, इतिहास, साहित्य, दर्शन, धर्मों के दर्शन एवं इतिहास व मार्क्सवाद के अलावा मार्क्स, लेनिन, स्तालिन, माओ आदि की जीवनियां लिखीं। वहीं सरल देसी भाषा में आम लोगों के लिए शिक्षाप्रद पुस्तकें लिखीं। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, शिक्षाविद् प्रो राजगृह सिंह, प्रो अजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, श्रीराम वाहिनी गोरक्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सारण प्रमंडल अध्यक्ष अजय कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, डॉ शशिभूषण शाही, कमल कुमार सिंह, डॉ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, डॉ दिलीप कुमार प्रसाद, विभूति नारायण तिवारी, प्रमोद कुमार मिश्र, अभिषेक तिवारी, सिंकू सिंह, शैलेश कुमार सिंह, लवकुश जायसवाल, रवि कुमार महतो, चंद्रशेखर सिंह आदि ने राहुल सांकृत्यायन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण