राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में छापेमारी कर 125 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जैतपुर गांव के नोनिया टोला व इसके आसपास में पुलिस से चोरी-छिपे शराब की बिक्री की जाती है। तत्काल पुलिस ने एक टीम गठित कर जैतपुर गांव के पशुराम महतो के पुत्र सरोज महतो के घर मे छापेमारी की जहा से करीब 60 लीटर देसी शराब बरामद की गई। जबकि धंधेबाज फरार हो गया। वही अगले दिन जब पुलिस सरोज के घर को सीज करने गई तो शक के आधार पर इनके ही एक दूसरे घर की तलाशी ली गई जिसमे पुलीस का शक सही साबित हुआ और फिर करीब 65 लीटर देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने तत्काल दोनों घर को सीज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा है। छापेमारी दल में एसआई उमाचन्द शर्मा, दशरथ मांझी समेत पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा