राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित संजय होम्योपैथिक डिस्पेंसरी में सोमवार को विश्व होम्योपैथी दिवस के मौके पर डॉ हैनिमैन की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। चिकित्सकों ने डॉ हैनिमैन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। डॉ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि डॉ हैनीमैन की जयंती पर हर साल 10 अप्रैल को ‘वर्ल्ड होम्योपैथी डे’ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में होम्योपैथी के योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना है। यह चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सैमुअल हैनीमैन के योगदान का सम्मान करने का भी दिन है। उन्होंने आगे कहा कि यद्यपि डॉ हैनीमैन की इस पद्धति की कारगरता और आरोग्यता के बारे में विभिन्न पद्धतियों के चिकित्सकों में मतभेद अवश्य रहे फिर भी विश्व में इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई, खासकर भारत में जहां ऐलोपैथी का सशक्त विकल्प आयुर्वेद मौजूद है, फिर भी अन्य देशों की तुलना में होमियोपैथी सर्वाधिक प्रचलित हुई। यह वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली शरीर की अपनी उपचार प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग करती है। चिकित्सकों ने होमियोपैथी को विश्व में प्रथम पंक्ति की चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया। मौके पर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ संजय कुमार शर्मा, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ काजल कुमारी, डॉ आरके सिंह, कौशल सिंह, गुड्डू सिंह, वीरचंद सिंह, अमित कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव