- बिजली बिल में सुधार, रसोइयों की मानदेय में बढ़ोतरी, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की सदस्यों ने की मांग
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को जन सुरक्षा मंच बनियापुर के बैनर तले 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धारण- प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान जन सुरक्षा मंच के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा बिहार में ताड़ी व्यवसाय की उन्नति को लेकर टैक्स फ्री किया गया। जबकि उनके पुत्र के राज्य में ताड़ी व्यवसायियों को जेल की हवा खानी पड़ रही है। अपने को दलित एवं पिछड़े वर्ग की हितैसी बताने वाली सरकार को इस गम्भीर मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर कर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को चिन्हित करते हुए उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी दी जानी चाहिये।अन्यथा अगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके अलावे गलत बिजली बिल में अबिलम्ब सुधार, रसोइयों का न्यूनतम मानदेय बढ़ाकर 05 हजार करने, मनरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी बढ़ाकर 500 रुपये करने, वृद्धजन पेंशन योजना कि राशि 400 से बढ़ाकर 15 सौ रुपये प्रति महीने करने की मांग की गई।प्रदर्शनकारियों में शामिल प्रदीप कुमार महतों, प्रभु प्रियदर्शी,विक्रमा राम, चंदन कुमार राम, मिथलेश शर्मा आदि ने बताया की शराब बंदी की आड़ में ताड़ी व्यवसायियों पड़ पुलिस द्वारा जुल्म किये जाने की वजह से प्रखंड के सैकड़ों परिवार त्रस्त है। वही एक सप्ताह पूर्व पुलिस द्वारा पूर्व मुखिया श्रवण महतों के पुत्र सहित कुछ अन्य निर्दोष युवकों को राजनीतिक साजिश के तहत आर्म्स एक्ट में फंसाये जाने का आरोप लगाया गया।मौके पर जयनाथ चौहान, पूर्व मुखिया सुरेश साह, धर्मेंद्र बैठा, सामाजसेवी रवीन्द्र राम, सामाजिक कार्यकर्ता बच्चू प्रसाद बीरू, योगेंद्र राय, सुनील चौधरी, ताराचंद नट, उमेश प्रसाद, नागमणि शर्मा, कृष्ण कुमार भारती, मंजू कुमारी चौहान, कन्हैया राम सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
फोटो(धारणा प्रदर्शन करते जन सुरक्षा मंच के सदस्य)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा