मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में प्रखंड रोगी कल्याण समिति व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा एवं प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सभी उप स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोराईपुर में कार्यरत सभी कर्मियों की संयुक्त बैठक की गई। जिसमें रोगी कल्याण समिति के सदस्य बारी बारी से सभी कर्मियों का परिचय प्राप्त किया एवं उनके पदस्थापित उप स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाले कठिनाइयों से रूबरू हुए एवं उनके समाधान का आश्वासन दिया। उसके बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में पूर्व के बैठक में पारित निर्णय की समीक्षा की गई एवं अधूरे कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध गाड़ी की विवरण मांगी गई साथ ही रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा प्रखंड के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया जिसमें प्रत्येक माह में 2 दिन भ्रमण सुनिश्चित किया गया। रामदास चक उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर सीओ की तैनाती सुनिश्चित करने की बात कही गई, साथ ही 3 साल से अधिक समय से एक ही जगह पर पदस्थापित कर्मियों को रोगी कल्याण समिति से अनुमोदन के उपरांत ही अन्य उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित किया जाए। रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में करना सुनिश्चित किया गया। साथ ही कोई भी नवीन कार्य रोगी कल्याण समिति के अनुमोदन के उपरांत ही किया जाए इसका निर्देश दिया गया। चादर की साफ सफाई नियमित हो इस का निर्देश दिया गया। उसके साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र पर अनटायड फंड एवं स्वच्छता फंड की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया गया। जिससे उन जगहों पर होने वाली समस्याओं का निदान करने में सहायता मिल सके। उक्त बैठक में रोगी कल्याण समिति के निम्न सदस्य उपस्थित हुए जो निम्न है– प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोशन कुमार, रविंद्र सिंह, मनिंद्र नाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख श्रीमती मनुदेवी के प्रतिनिधि श्री दिलीप कुमार सिंह, डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी, श्रीमती कविता कुमारी, श्रीमती पूनम सिन्हा, बीएचएम ओम प्रकाश, बी एम ई ए अनिता कुमारी, बीसीएम सुधा कुमारी, बीएम रजनीश कुमार, प्रधान लिपिक रणविजय कुमार के साथ सभी एएनएम ,जीएनएम एवं सी एच ओ उपस्थित रहे साथ ही सभी आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव