- निःशुल्क पाठ्य पुस्तक मिलने से छात्र-छात्राएं उत्साहित,अभिभावक भी प्रसन्न
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पुस्तकोत्सव अभियान के तहत मंगलवार से प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण प्रारंभ किया गया। पुस्तक वितरण के दौरान सभी विद्यालयों में उत्सवी माहौल कायम रहा। लगभग दो वर्षो के बाद शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये निःशुल्क पाठ्यपुस्तक मिलने से छात्र- छात्राएं काफी उत्साहित दिखे।वही अभिभावकगण भी प्रसन्नता जाहिर किए। बीइओ रामनाथ बैठा ने बताया कि फिलवक्त विभाग द्वारा प्रखंड को वर्ग 01 एवं 06 के लिये पुस्तके उपलब्ध कराई गई है। जिसको सभी विद्यालयों में भेज दी गई है। सभी विद्यालय प्रधानों को निदेश दिया गया है कि अविलंब पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करे।जिसके तहत मंगलावर से विद्यालय परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं पदाधिकारी की उपस्थिति में वितरण किया जा रहा है। वही शेष बचे कक्षाओं के लिये पुस्तक उपलब्ध होते ही वितरण किये जाने की बात बताई जा रही है। बीइओ श्री बैठा ने बताया कि पुस्तकोत्सव अभियान के तहत वर्ग 01 से 08 तक के छात्र- छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क पुस्तके उपलब्ध कराइ जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि सत्र प्रारंभ होने के साथ ही छात्रों को पुस्तके प्राप्त होने से पठन-पाठन की गति रफ्तार पकड़ेगी।
फ़ोटो(बीईओ की उपस्थिति में पुस्तक वितरण करते जनप्रतिनिधि)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम