जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य ने राज्यपाल को भेजा पत्र, कहा- पीजी व पीएचडी के छात्रों को पढ़ा रहे है अनुभवहीन शिक्षक
छपरा(सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने महामहिम सह कुलाधिपति राजभवन ईमेल के जरिये पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में बीपीएससी के माध्यम से जो नवनियुक्त शिक्षकों की बहाली हुई है। जो बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के विपरीत है। स्नातकोत्तर डिपार्टमेंट में सीनियर टीचरों की नियुक्ति होती है। जबकि नियम को ताक पर रखकर जिन्हें स्नातक पढ़ाने की एक्सपीरियंस नहीं है, उन्हें स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए नियुक्ति कर दी गई है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कई स्नातकोत्तर डिपार्टमेंट में छात्र-छात्राओं की संख्या एक भी नहीं है। कई डिपार्टमेंट में 2 छात्र- छात्रा हैं और उस विभाग में 6 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। जबकि कई महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने के बावजूद भी वहां एक भी शिक्षक नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि स्नातकोत्तर डिपार्टमेंट जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीनियर टीचरों की नियुक्ति की जाए एवं नवनियुक्त शिक्षकों को महाविद्यालयों में भेजा जाए। ताकि स्नातक पढ़ाने के एक्सपीरियंस हो जाए एवं जिस डिपार्टमेंट में छात्र-छात्राओं की संख्या कम है। वहां से शिक्षक को हटाकर महाविद्यालय के विभागों में भेजा जाए। ताकि महाविद्यालय के बहुत से छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत नहीं हो।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा